Lockdown 2: Enough food, medicine, no need to worry, says Amit Shah
After the PM announced the extension of lockdown, Union Home Minister Amit Shah on Tuesday took to twitter, to assure people that there is no shortage of anything in the country whether it is food or medicines.
देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूँ कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीज़ों का प्रयाप्त भण्डार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही संपन्न लोगों से निवेदन करता हूँ कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें।
— Amit Shah (@AmitShah) April 14, 2020
इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसबल व सभी सुरक्षाकर्मियों का योगदान दिल को छू लेने वाला है। इस विषम परिस्थिति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है। सभी लोग दिशानिर्देशों का पालन कर इनका सहयोग करें।
— Amit Shah (@AmitShah) April 14, 2020
India's total number of Coronavirus positive cases has climbed to 10,363 including 8,988 active cases, 1,035 cured/discharged/migrated and 339 deaths, the Ministry of Health and Family Welfare said today. (ANI)